गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस ।



खबर अभी-अभी ब्यूरो सोलन

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस ।
आज दिनांक 29 अगस्त , 2022 को गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष पर खेल दिवस का आयोजन किया गया ।जिसकी शुरुआत विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता ठाकुर द्वारा ध्वजारोहण से की गई ।तत्पश्चात विद्यालय के स्पोर्ट्स कैप्टन सोनम नेगी द्वारा मशाल को प्रांगण में घुमाकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया । सभी प्रतिभागियों ने अपने सदनानुसार इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया । जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ तथा रिले रेस शामिल थी। सभी दर्शकों ने प्रतिभागियों का तालियाँ बजाकर उत्साह बर्धन किया । उप प्रधानाचार्या महोदया ने कार्यक्रम के अंत में छात्रों को बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएँ स्कूल में करवाने का उद्देश्य विद्यार्थियों का शारीरिक तथा मानसिक रूप से विकास करना है । ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में एकता तथा सामंजस्य का भाव भी उत्पन्न करती हैं ।

Share the news