
खबर अभी अभी ब्यूरो
मंडी,
राज बेहड़े में पराशर ऋषि की वार्षिक जाग आयोजित की गई, जिसमें शुकदेव ऋषि (डकांडू), श्रीगणपति (जलौनी), श्रीतुंगा माता (तुंगा) व श्री मार्कंडेय ऋषि (थलौट) ने अगली शिवरात्रि तक सुरक्षा कवच प्रदान किया साथ ही सुख समृद्धि की कामना की गई. बता दें कि पराशर ऋषि राजकुल के देवता हैं और इस जाग का आयोजन सदियों पहले से किया जा रहा है। राजतंत्र के समय यह जाग राजा के आग्रह पर देव पराशर ऋषि ने आरंभ की थी क्योंकि राजा चाहते थे कि मंडी रियासत के लोग सुखी व समृद्ध रहें।


