शिवरात्रि महोत्सव में लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता शुरू देव ध्वनियों से गूंज उठा पड्डल मेला ग्राउंड

खबर अभी अभी ब्यूरो
मंडी।

छोटी काशी अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में पड्डल मैदान में महोत्सव के तीसरे दिन देवलुओं की लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता आरंभ हो गई। लोक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में देवलुओं ने करनाल, रणसींघा, शहनाई, ढोल, नगाड़ा, बाम, काहुल, भाणा बजाकर प्रतियोगिता में भाग लिया। इन ध्वनियों से पूरा पड्डल मेला मैदान देव ध्वनियों से गूंज उठा।
वाद्य यंत्र प्रतियोगिता के लिए 96 देवताओं के साथ आए देवताओं के साथ आए देवलुओं ने पंजीकरण करवाया। जिसमें से पहले दिन वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में  59 देवताओं के साथ आए देवलुओं ने भाग लिया। इस दौरान एक देवता के साथ आए दल ने 42 वाद्य यंत्र बजाए,  जिसमें से 20 करनाल और 9 चांदी के रणसिंघे थे। महुनाग रिवालसर देवता के साथ आए 6 साल के बजंतरी  करण ने भी इस प्रतियोगिता भाग लिया।

Share the news