
खबर अभी अभी ब्यूरो
मंडी
शिवरात्रि जातर के उपलक्ष्य में यहां इंदिरा मार्केट की छत पर सजे हस्तशिल्प मेला में बीते बुधवार रात स्टाल नंबर 3 और 11 में चोरी हो गई। क्रोशिया से महिला सशक्तिकरण की कहानी बुनने वाली मुस्कान उपाध्याय के स्टाल नंबर 11 में शातिर चोरों ने हैंडीक्राफ्ट का करीब 40 हजार रुपए मूल्य का सामान चुरा लिया।
मुस्कान अपने पापा के साथ स्टाल बंद करके बीती रात दंग-नगरोटा गांव स्थित घर लौटी थी, आज सुबह 10 बजे स्टाल पर पहुंची तो आधा सामान गायब पाया।
इसी तरह आदर्श नारी शक्ति संकुल स्तरीय संघ के यहां लगे स्टाल नंबर 3 में घुसकर चोरों ने 5 हजार रुपए नकदी, एक पीतल का डबरा, 6 बोतल शुद्ध शहद, बाजरा के 4 पैकेट, 3 किलो चीनी, कागणी के 4 पैकेट और कोदरा के 4 पैकेटों पर हाथ साफ कर लिया।
एक पहलू यह भी.. स्वयं सेवी समूहों को प्रमोट करने के लिए लगाए गए हस्तशिल्प मेला में पहले मंडी प्रशासन ने उन्हें निशुल्क स्टाल मुहैया करवाने की बात कही थी, लेकिन शिवरात्रि जातर शुरू होते ही इन्हें बताया गया कि 20-21 हजार रुपए प्रति स्टाल से शुल्क लिया जाएगा। जबकि सुरक्षा व्यवस्था की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब यहां दो स्टालों में चोरी की वारदात हो गई।
इस स्टाल का संचालन पवना कर रही है। चोरी की इस घटना से मंडीवासी स्तब्ध हैं। कड़ी मेहनत कर ये स्वयं सेवी समूह आत्मनिर्भर बनने का प्रयास कर रहे हैं, कईयों ने बैंक से लोन भी उठा रखा है।
शहरी चौकी पुलिस से महज 200 मीटर के फासले पर चोरी की यह वारदात हुई है। मुस्कान और पवना ने इस संबंध में शहरी चौकी को एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायती पत्र दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है


