हिमाचल में स्नातक परीक्षाएं 27 से, विवि ने जारी किया संभावित शेड्यूल

खबर अभी अभी ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातक डिग्री कोर्स बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल जारी कर इसे वेबसाइट पर अपलोड किया है। शेड्यूल को लेकर किसी भी तरह की आपत्तियां, पेपर क्लेश होने के मामलों को लेकर शिक्षकों और विद्यार्थियों की ओर से आपत्तियां दर्ज करने के लिए 10 मार्च तक का समय दिया है। यूजी की ये परीक्षाएं 27 मार्च से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 119 परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे।विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने सभी कॉलेज प्राचार्य, संस्थानों के निदेशकों और शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों से कहा है कि विवि की वेबसाइट पर अपलोड किए गए संभावित शेड्यूल को लेकर किसी तरह की आपत्ति दर्ज करने को 10 मार्च तक परीक्षा नियंत्रक या सहायक कुलसचिव कंडक्ट ब्रांच को उनके पर ई मेल की जा सकती है।यूजी डिग्री कोर्स की इन परीक्षाओं का अंतिम शेड्यूल 12 मार्च को जारी कर दिया जाएगा । इसके बाद किसी तरह की आपत्तियों को दर्ज नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विवि ने इसके अलावा ओटी/एमआईएल कोर्स की डेटशीट भी जारी कर दी गई है। इनमें प्रभाकर, प्राक शास्त्री, धर्माचार्य, वेदाचार्य, व्याकरणाचार्य और ज्योतिशाचार्य और साहित्याचार्य की परीक्षाएं भी 27 मार्च से शुरू किया जाना प्रस्तावित है।
70 हजार से अधिक विद्यार्थी होंगे परीक्षा में अपीयर
यूजी डिग्री और ओटी/एमआईएल कोर्स की इन परीक्षाओं में 70,335 विद्यार्थी अपीयर होंगे। कक्षावार जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार प्रथम वर्ष में 29,270, द्वितीय वर्ष में 24,517, तृतीय वर्ष में 16,548 विद्यार्थी वार्षिक परीक्षाओं में अपीयर होंगे।

Share the news