कुनिहार व हाटकोट पंचायत में महिला दिवस पर हुई महिला ग्राम सभाएं आयोजित।

खबर अभी अभी ब्यूरो

कुनिहार
विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत कुनिहार व हाटकोट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला ग्राम सभाएं आयोजित की गई। जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। महिला दिवस पर महिलाओं ने एक दूसरे को महिला दिवस की बधाई दी व इस मौके पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। महिलाओं ने खूब नाच गाकर इस दिवस को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर महिलाओं ने संकल्प लिया कि समाज के हर क्षेत्र में समाज हित के लिए हमेशा आगे रहेगी व समाज में फैल रहे जानलेवा नशे के खिलाफ आगे आकर युवा पीढ़ी को इस दलदल से बाहर निकालने व उनका जीवन बचाने के लिए कार्य करेगी। इस मौके पर कुनिहार पंचायत में महिलाओं को औषधीय पौधे भी वितरित किए गए। पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर ,जगदीश अत्री सहित अन्य लोगों ने महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी।

Share the news