
खबर अभी अभी ब्यूरो
संस्था के पास हाल ही में श्रीपति सविता प्रवक्ता गणित १० ब० भा०पा० रंथाड़ा के माध्यम से एक मानसिक दिव्यांग लड़की लता देवी पुत्री.
स्व० श्री वासुदेव जिसकी आयु लगभग 34 वर्ष है। जिसका दिव्यांगता प्रमाण पत्र 70% बना है। बचपन में ही इसके माता-पिता का देहांत हो गया था और इसके नाना नानी देखभाल करते थे उनका भी देहत हो गया है। उसके बाद इसके माया इसकी दाल रेख करते थे लेकिन अब वह भी अधरंग के मरीज हैं और दूसरा बी. पी०, शुगर के मरीज और तीसरा बेरोजगार है। इसलिये अब इस लड़की की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। यह कभी सड़क पर घूमती हुई दिखती है और कभी घर के आसपस ।
आपसे विनम्र निवेदन है कि इस मानसिक दिबांग लड़की का इलाज करवाया जाये व’ महिला शैल्टर होम में रखा जाये ताकि इसका सही से इलाज भी हो सके और सुरक्षित भी रह सके।
जनाब की महान् कृपा होगी।
जिला कल्याण अधिकारी को. आवश्यक सूचना एने कार्यवाही हेतु
महोदय सभी पंचायतों को आदेश दें
कि जहां भी ऐसे मानसिक व जरूरतमंद या सिमर लोग इधर-उधर घूमते हुए दिखते हैं तो पंचायत प्रतिनिधि प्रशासन को इस बारे में सूचित करे।





