सोलन नगर निगम के महापौर सहित पार्षद भ्रमण कर लौटे वापिस नगर निगम में अपनाई जाएगी नई व्यवस्था

खबर अभी अभी ब्यूरो

सोलन  नगर निगम के महापौर सहित पार्षद भ्रमण कर लौटे वापिस नगर निगम में अपनाई जाएगी नई व्यवस्था/ 13 मार्च 2025
नगरनिगम सोलन के महापौर उपमाहापौर सहित पार्षद व अधिकारी कोची भ्रमण से वापिस लौट आये है। अब निगम भ्रमण के दौरान देखी गई नई तकनीको का प्रयोग सोलन नगरनिगम में भी करेंगे । ताकि यहां की व्यवस्थाओं को भी सुधारा जा सके।
महापौर उषा शर्मा ने बताया कि कोची में उन्होंने सफाई व्यवस्था सहित पानी सीवरेज की व्यवस्थाओं को ध्यान से देखा है वह बहुत अच्छी है। वहां की निगम की प्रणाली का अनुसरण सोलन में भी किया जाएगा ताकि सोलन की स्वच्छता सहित पानी सीवरेज व अन्य सुविधाओं में सुधार लाया जा सके।

Share the news