
खबर अभी अभी ब्यूरो
यूरोकिड्स प्ले स्कूल में होली पर्व मनाया गया। इस आयोजन के तहत स्कूल परिसर में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ सभी बच्चों ने अध्यापिकाओं की देखरेख में होली खेली। इस उत्सव को मनाते हुए
सभी बच्चों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मनाई, वहीं अध्यापिकाओं ने भी एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी,
स्कूल प्रशासन की ओर से नन्हें मुन्हें फूल की तरह कोमल बच्चों की तवचा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये विशेष तौर पर हर्बल रंगों का प्रयोग किया गया, जिससे नन्हें मुन्हें बच्चों के स्वास्थ्य को कोई हानि न पहुंचे, ना ही पानी का प्रयोग किया गया होली में, इस प्रकार पानी की सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया।
अन्त में स्कूल की प्रिंसिपल मिसेज सीमां बहल ने होली की ऐतिहासिक कथा सुनाकर बच्चों को होली के महत्व की जानकारी दी। कायांश अमांशा, प्रचते, रिधान, कनव, वैभवी, यशवीर, आर्ष कीरण, मानविक, शौर्य, प्रच्या, पारेशा, निताक्षी, तनमय, युगांक, विहान, दिनिषा, माधव, नम्या, अथोश, शाविल, सारिका, अतित, हैविश, आदितक, प्रधान, समदर्श, भिंताश आदि सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कार्यक्रम में भाग लिया।


