वन नेशन, वन इलेक्शन” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

ब्यूरो नालागढ़, दिनांक: 16 अप्रैल 2025

 

नालागढ़ में “वन नेशन, वन इलेक्शन” विषय पर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्देश्य भारत में चुनाव प्रणाली की सुधार, संसाधनों की बचत, और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की स्थिरता के पहलुओं पर विचार-विमर्श करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अवस्थी कॉलेज ऑफ लॉ के प्राचार्य डॉ. भूपेन्द्र कुमार जोधटा ने की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि “वन नेशन, वन इलेक्शन” से भारत की चुनावी प्रक्रिया को अधिक सुसंगत और आर्थिक रूप से प्रभावी बनाया जा सकता है।
मुख्य वक्ता के रूप में माननीय प्रो. स्किंदर कुमार, सांसद (राज्यसभा) ने विचार व्यक्त किए और इस प्रस्ताव की राजनीति, प्रशासन, और कानूनी पक्षों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यदि इसे लागू किया जाता है, तो यह संसाधनों की बचत करेगा और चुनावी प्रक्रिया को मजबूत बनाएगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जगदीश चंद्र शर्मा, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी ने इस विषय के संवैधानिक और व्यावहारिक पहलुओं पर गहरी चर्चा की। उन्होंने इसे लागू करने की चुनौतियों के बारे में भी बताया, और साथ ही इसके दीर्घकालिक लाभों को रेखांकित किया।
इस अवसर पर अवस्थी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के अध्यक्ष चंद्र शेखर अवस्थी, ऋषव अवस्थी और अवस्थी आयुर्वेदिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र भारद्वाज, तथा अवस्थी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग की प्राचार्या शुभा भारद्वाज ने भी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और कार्यक्रम के महत्व पर जोर दिया।
संगोष्ठी में अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमेंइस मौके पर राजीव शुजल, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री
लकविंदर राणा, पूर्व विधायक, नालागढ़
पर्मजीत पम्मी, पूर्व विधायक, नालागढ़,के. एल. ठाकुर, पूर्व विधायक, नालागढ़,प्रो. रविंद्र ठाकुर, कार्यक्रम संचालक अधिवक्ता राजिंद्र ठाकुर, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन, नालागढ़, तारा अवस्थी, उपाध्यक्ष, नगर परिषद, नालागढ़,शालिनी शर्मा, पार्षद, वार्ड संख्या-2
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अवस्थी कॉलेज ऑफ लॉ के प्राचार्य डॉ. भूपेन्द्र कुमार जोधटा द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, फैकल्टी एवं आयोजक मंडल का आभार व्यक्त करते हुए इस तरह के आयोजनों की निरंतरता की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, छात्र-छात्राएँ एवं क्षेत्रीय गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने विषय में गहरी रुचि दर्शाते हुए सक्रिय सहभागिता की।

Share the news