
कार्यालय पुलिस अधीक्षक,
सोलन, जिला सोलन, हि0प्र0 ।
(दिनांक 03-09-2022 )
- दिनांक 02.09.2022 को माजिद अली निवासी नजदीक सब्जी मण्डी सोलन ने पुलिस थाना सदर सोलन में शिकायत दर्ज करवाई कि सुरेन्द्र ने अपनी पत्नि पारो की हत्या करने के उपरान्त लाश को सब्जी मण्डी के साथ निचली तरफ ढलान में पत्थरों के साथ तिरपाल के निचे छुपाकर रखा था। जिस सदंर्भ में अभियोग अधीन धारा 302,201 भारतीय दण्ड सहिंता में पजीकृत करने के उपरान्त आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
2.दिनांक 02.09.2022 को विशेष अन्वेषण इकाई सोलन की टीम गश्त के दौरान रबौण मे मौजूद थी तो अंकित रसतोगी निवासी रामपुर जिला शिमला के पीठू बैग से 6.22 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद की गई है। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 21 ND&PS ACT में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
3.दिनांक 02.09.2022 को सचिन निवासी राजगढ़ जिला सिरमौर ने पुलिस थाना सदर सोलन में शिकायत दर्ज करवाई कि आयूष व शाहआलम ने मिलकर इसका रास्ता रोककर गाली गलोच करने के उपरान्त मारपीट की है। जिस सदंर्भ में अभियोग अधीन धारा 323,341,504,34 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
4.दिनांक 02.09.2022 को MMU अस्पताल सुल्तानपूर से पुलिस थाना धर्मपूर पर सुचना प्राप्त हुई कि, हीरा लाल निवासी सुल्तानपूर जिला सोलन को उपचार हेतु अस्पताल लाया गया था जिसे डाक्टर ने Brought dead घोषित किया है। जिस सूचना पर पुलिस टीम तुरन्त MMU अस्पताल सुल्तानपूर पहुचीं, जंहा पर मृतक हीरा सिंह के परिजनों ने पुछताछ पर बताया कि हीरा सिंह को खून की उल्टी व दस्त लगे हुए थे। छानबीन से मृतक हिरा सिंह की मृत्यु खून की उल्टी व दस्त लगे होने के कारण होनी पाई जा रही है। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना धर्मपूर में धारा 174 दण्ड प्रक्रियां सहिंता के तहत कार्यवाही अमल लाई जा रही है।
5.दिनांक 02-09-2022 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 129 चालान किये जाकर कुल 8000/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया। जिनमें drunken driving 01,Rash/negligent/dangerous driving=05, ver speeding =05,Without driving license =05, using mobile while driving=03,Without helmet= 56, Without seat belt =05, तथा अन्य में 49 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त धुम्रपान अधीनियम के तहत कुल 02 चालान किए गए तथा 200 रु0 जुर्माना प्राप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक सोलन,
जिला सोलन, हि0प्र0 ।





