वीकेंड पर हिमाचल में उमड़े सैलानी, शिमला में ऑक्यूपेंसी 70 फीसदी के पार

मैदानी क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी और वीकेंड पर छुट्टियों के चलते बड़ी संख्या में सैलानी ठंडक पाने के लिए हिमाचल का रुख कर रहे हैं। प्रदेश की ठंडी वादियां पर्यटकों से गुलजार हो गई हैं। शुक्रवार को बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटकों ने हिमाचल का रुख किया। शनिवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। बाहरी राज्यों के लोग छुट्टियों में घूमने के लिए हिमाचल आ रहे हैं। बता दें कि बाहरी राज्यों में स्कूलों में तीन दिन की छुट्टी होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक सड़क मार्ग से हिमाचल का रुख कर रहे हैं। राजधानी शिमला के होटलों में ऑक्यूपेंसी 70 फीसदी से अधिक पहुंच गई है। इसके साथ ही शहर से सटे पर्यटन स्थलों के कई होटल भी पैक चल रहे हैं। पर्यटन कारोबारियों के मुताबिक होटलों में एडवांस बुकिंग के चलते शहर में ऑक्यूपेंसी लगातार बढ़ रही है। पिछले वीकेंड पर होटलों में 80 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी थी।

सोलन जिले के पर्यटन स्थल कसौली और चायल में भी ऑक्यूपेंसी बढ़ गई है। कसौली में जहां ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी तक बताई जा रही है, वहीं चायल में यह आंकड़ा 70 फीसदी से अधिक पहुंच गया है। पर्यटकों को सबसे नजदीक व पसंदीदा जगह कसौली, शिमला, मनाली, धर्मशाला व चायल है। जहां पर हर वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ रहती है। उधर, होटल एसोसिएशन चायल के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने कहा कि वीकेंड पर चायल में ऑक्यूपेंसी बढ़ी है। छुट्टियों के चलते पर्यटकों ने हिमाचल का रुख किया है। आगामी दिनों में भी ऑक्यूपेंसी बढ़ने के आसार हैं।  होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि मौसम के बदले मिजाज ने पर्यटकों की उम्मीदें पूरी कर दी हैं। शहर के होटलों में इन्क्वायरी के साथ में एडवांस बुकिंग बढ़ी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।

Share the news