
हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 से स्नातक (यूजी) में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) -2020 लागू करने के लिए हरीझंडी मिल गई है। शनिवार को एचपीयू में हुई बैठक में इस संबंध में सहमति बनी है। अब मामला अंतिम मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल की बैठक में जाएगा। विश्वविद्यालय में शनिवार को कार्यवाहक कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षा सचिव और उच्च शिक्षा निदेशक की मौजूदगी में स्नातक डिग्री कोर्स में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने पर सहमति बन गई। अब बैठक में परित किए प्रस्ताव को सरकार की अंतिम मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल की बैठक में ले जाया जाएगा।
वर्ष 2022 से हर सत्र के शुरू में एनईपी लागू करने की तैयारी होती रही है, लेकिन अंतिम क्षणों में मामला अगले सत्र के लिए टाले जाने का ही निर्णय होता रहा। मामला प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में पढ़ने वाले हजारों छात्रों के भविष्य से सीधा जुड़ा है। इसलिए विवि, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हर पहलू पर विस्तार से चरचा कर आकलन करने के बाद ही नीति को लागू करने का फैसला लिया है।


