IPL 2025: आईपीएल का सबसे सस्ता टिकट 1,200 रुपये में, धर्मशाला में चार मई के मैच की ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल में इस बार पिछले साल के मुकाबले 300 रुपये कम दाम में सबसे सस्ता टिकट मिल रहा है। सोमवार को पंजाब किंग्स की ओर चार मई को होने वाले पंजाब और लखनऊ की बीच मैच की टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी गई है। इसमें 1200 रुपये में सबसे सस्ता टिकट मिल रहा था। इसका स्टेडियम में केवल एक ही स्टैंड होगा। जबकि पिछले साल सबसे सस्ते टिकट के चार स्टैंड उपलब्ध थे। 1200 रुपये के सस्ते टिकट का एक स्टैंड आधे घंटे में ही बुुक हो गया। 1200 रुपये के बाद 1500 रुपये, 3500 और 6000 रुपये की टिकट भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। जबकि पेवेलियन टैरेस और क्लब लॉज के टिकटों की बिक्री शुरू नहीं की है। अभी तक केवल स्टेडियम के कुल 14 स्टैंडों में अभी तक केवल नौ स्टैंड की टिकटों की बिक्री शुरू की है।फ्रेंचाइजी की ओर इस बार टिकटों के दामों में कटौती करते हुए क्रिकेट प्रेमियों को राहत दी है।

जो पिछले साल टिकट 1500 रुपये की थी वो इस बार 1200 और 1500 रुपये में मिल रही है। जबकि 2000 रुपये वाला टिकट 1500 रुपये मिलेगा। वहीं पिछले साल 7500 रुपये वाले स्टैंड का टिकट इस बार 6000 रुपये में मिल रहा है। इन टिकट को बुक करते समय जीएसटी और टिकट शुल्क अतिरिक्त देना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार टिकटों को मांग के साथ इसके दामों भी फ्रेंचाइजी इजाफा कर सकती है। वहीं 8 और 11 मई के मैचों के दामों के टिकटों के दामों में भी बदलाव हो सकता है। पौने घंटे के अंदर ही वेबसाइट पर 1200 और 1500 रुपये के टिकटों के पांच स्टैंड सोल्ड आउट हो गए।

Share the news