पुलिस ने लगाया शिविर, 50 चालकों की आंखों का हुआ चैकअप

 

बिलासपुर : सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को बिलासपुर बस अड्डा के पास पुलिस द्वारा नि:शुल्क आई चैकअप शिविर का आयोजन किया गया। इसका नेतृत्व यातायात प्रभारी कुलदीप सिंह ने किया, जिसमें विशेष रूप से टैक्सी और ऑटो चालकों की आंखों की जांच की गई। शिविर में लगभग 50 चालकों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। इस दौरान चालकों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई और सुरक्षित वाहन संचालन के लिए जागरूक किया गया। यातायात प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से आम लोगों और चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी अभियान की एक कड़ी के रूप में यह आई चैकअप कैंप आयोजित किया गया, जिसमें चालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Share the news