सर्वसाधारण को यह सूचित किया जाता है कि विश्व रेडक्राॅस दिवस के उपलक्ष्य में उपमण्डल निरमण्ड में रेड क्राॅस मेला 8 व 9 मई 2025 को मनाया जाएगा।

सूचना

सर्वसाधारण को यह सूचित किया जाता है कि विश्व रेडक्राॅस दिवस के उपलक्ष्य में उपमण्डल निरमण्ड में रेड क्राॅस मेला 8 व 9 मई 2025 को मनाया जाएगा।
जिसमें विभिन्न तरह के कार्यक्रम तथा गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी। रेड क्राॅस मेले के पहले दिन 8 मई 2025 को नशा मुक्त समाज की थीम पर 15 से 35 साल के युवाओं तथा युवतियों को मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। तथा 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को अवेयरनेस वॉक आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्कूली बच्चों के मध्य पेंटिंग, स्लोगन लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिनका थीम जंगलो को आग से बचाना, आतंकवाद तथा प्राकृतिक आपदा के ऊपर रहेगी। इसके अतिरिक्त मेले में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के स्थानीय उत्पादों के स्टाॅल, विभागीय प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण होगी। मेले के दौरान मुफ्त चिकित्सा परीक्षण शिविर, दिव्यांगता आंकलन शिविर तथा रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त समाज में फैली कुरीतियों के बारे लोगों को जागरूक करने के लिए नाटक इत्यादि का मंचन किया जाएगा। पारम्परिक स्थानीय संस्कृति को बचाने की दिशा में पहल करते हुए महिला मण्डलों तथा स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। रेडक्राॅस मेले का शुभारंभ उपायुक्त कुल्लू व-अध्यक्षा जिला रेड क्राॅस सोसाईटी कुल्लू के कर कमलों से होगा।
निवेदकः- उपमण्डलीय रेडक्राॅस यूनिट निरमण्ड, जिला कुल्लू

Share the news