शिमला ; चुराने के बाद 5 हजार में बेच दिया 70 हजार का आईफोन, खरीदने वाले को भी पुलिस ने बनाया आरोपी

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में तीमारदार का आईफोन चुराने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विशाल शिमला के ताराहाल क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने 70,000 रुपये की कीमत का आईफोन महज पांच हजार रुपये में एक व्यक्ति को बेच दिया था। पुलिस ने खरीदार को भी मामले में आरोपी बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में देवांश निवासी चिड़गांव, रोहड़ू ने बताया कि उनके पिता आईजीएमसी के पुरुष सर्जिकल वार्ड में भर्ती हैं। 28 मार्च की रात को वह और उनकी बहन अस्पताल में रुके थे। इस दौरान दोनों बारी-बारी से वार्ड के बाहर ही खाली जगह पर सो गए लेकिन रात को जब उसकी नींद टूटी तो आईफोन गायब था। इसके बाद उन्होंने अगले दिन मामले की शिकायत लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो उन्होंने क्षेत्र में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। इसमें उन्हें आरोपी विशाल के खिलाफ कुछ सबूत हाथ लगे लेकिन आरोपी चंडीगढ़ चला गया था।

आरोपी के शुक्रवार को शिमला पहुंचते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने लक्कड़ बाजार में पहले मोबाइल की दुकान चलाने वाले जाहिद को 5,000 रुपये में आईफोन बेच दिया था। पुलिस ने मामले में जादि को भी आरोपी बनाया है। आरोपी विशाल को अदालत के समक्ष पेश किया जहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Share the news