नशे से बनाईं तीन आरोपियों की 46 लाख की संपत्तियां जब्त, सोलन पुलिस ने की कार्रवाई

हिमाचल प्रदेश की सोलन पुलिस ने चिट्टा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। तीन आरोपियों की 46 लाख की संपत्ति जब्त की है। तीनों जिला शिमला और चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन्हें मार्च में 15 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था।  इसके बाद पुलिस चिट्टे के धंधे से कमाई संपत्ति की रिपोर्ट तैयार कर रही थी। अब पुलिस ने आरोपियों की ओर से चिट्टे की कमाई से खरीदी टैक्सी, अन्य वाहन और इंश्योरेंस पॉलिसी जब्त कर ली हैं। डीएसपी परवाणू मेहर पंवार ने बताया कि 2 मार्च को परवाणू के समीप एक गाड़ी स्विफ्ट चंडीगढ़ से शिमला जा रही थी। इस गाड़ी में कुलदीप व पलविंद्र नाम बैठे थे, जो गाड़ी में छिपाकर चिट्टा बेचने के लिए ले जा रहे थे।

इस पर पुलिस ने कुलदीप कुमार और पलविंद्र सिंह निवासी जिला शिमला को गिरफ्तार किया। आगामी तफ्तीश की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपी चिट्टे के सप्लायर सुशील कुमार निवासी चंडीगढ़ से नशा खरीदकर लाए थे। पुलिस की लगातार कोशिश के बाद उसे चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ जिला शिमला के बालूगंज थाना में चिट्टा तस्करी का एक मामला पंजीकृत है। जांच के दौरान उक्त मामले में गिरफ्तार आरोपियों की वित्तीय जांच भी अमल में लाई गई। इसमें आरोपी पलविंद्र सिंह, सुशील कुमार व इसके सहयोगियों की टैक्सी, गाड़ियां और इंश्योरेंस पॉलिसी को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

कई मामलों में चल रही है जब्ती प्रक्रिया
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि वर्ष 2024 व 2025 में अभी तक कुल 6 अभियोगों में संलिप्त 18 आरोपियों और उनके सहयोगियों की करीब 5.50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

Share the news