


खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो
10 सितम्बर, 2022
भा.कृ.अनु.प.-खुम्ब अनुसन्धान निदेशालय, चम्बाघाट, सोलन द्वारा
26 वें राष्ट्रीय मशरूम मेले का आयोजन किया गया I यह मेला सोलन शहर को मशरूम
सिटी आफ इंडिया घोषित करने के उपलक्ष्य पर प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें
मशरूम पर विकसित अनेक प्रजातियों एवं तकनीकियों को मशरूम उत्पादकों को दिखाया
जाता है I मेले के मुख्यातिथि प्रो. वीरेंद्र कश्यप, पूर्व सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र ने इस
अवसर पर अपने सम्बोधन में देश के विभिन्न हिस्सों के लिए मशरूम की प्रजातियां एवं
तकनीकियां विकसित करने के लिए खुम्ब अनुसन्धान निदेशालय, चम्बाघाट, सोलन की प्रशंसा
की तथा कहा कि वैज्ञानिकों एवं किसानों के अथक प्रयासों की बजह से ही कुछ वर्षों में
मशरूम का उत्पादन लगभग 3 गुणा बढ़ गया है I उन्होंने देश के किसानों को इस उभरते
हुए उद्योग को अपनाने का आह्वान किया ताकि देश से कुपोषण की समस्या दूर हो सके I
किसानों को गुणवत्तायुक्त खुम्ब बीज उपलब्ध करवाकर देश का मशरूम उत्पादन और अधिक
बढ़ाया जा सकता है जिसमें खुम्ब अनुसन्धान निदेशालय की विशेष भूमिका है I औषधीय
मशरूम का और अधिक प्रचार कर तथा अन्य मशरूमों के द्वारा विविधिकरण करके किसानों
की आय को कई गुणा बढ़ाया जा सकता है I मेले में शामिल विशेष अतिथि डॉ मनजीत सिंह,
पूर्व निदेशक, खुम्ब अनुसन्धान निदेशालय एवं डॉ अजय सिंह यादव, कुल सचिव, महाराणा
प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल ने भी आये हुए किसानों एवं प्रगतिशील मशरूम
उत्पादकों को संबोधित किया I उन्होंने अधिकाधिक कृषि अवशेषों का इस्तेमाल करके खुम्ब
उत्पादन को बढ़ाने में सहयोग के लिए किसानों का आह्वान किया I निदेशालय के निदेशक
डॉ वी पी शर्मा, निदेशक, खुम्ब अनुसन्धान निदेशालय, सोलन ने सभी का स्वागत करने के
बाद सोलन शहर में खुम्ब उत्पादन की शुरुआत के इतिहास पर चर्चा करते हुए पिछले वर्ष
खुम्ब पर हुए कार्यों पर प्रस्तुति दी I मुख्यातिथि द्वारा देश के विभिन्न राज्यों से चयनित 6
मशरूम उत्पादकों को प्रगतिशील मशरूम उत्पादक पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिनमें
एक किसान महिला पुष्पा झा बिहार से थी I निदेशालय के वैज्ञानिकों ने खुम्ब के
अनेक विषयों खुम्ब उत्पादकों द्वारा उठाये गए प्रश्नों के उत्तर दिए I कार्यक्रम के अंत में डॉ
बृज लाल अत्री, प्रधान वैज्ञानिक ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया I





