भुंतर हवाई अड्डे पर दूसरे दिन भी नहीं हो सकीं उड़ानें, जानें वजह

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और सुरक्षा कारणों के चलते हिमाचल प्रदेश में पांच दिन से बंद हवाई  सेवाएं सोमवार को बहाल करने का फैसला तो ले लिया गया है लेकिन भुंतर हवाई अड्डे पर मंगलवार को दूसरे दिन भी उड़ानें नहीं हो सकी हैं। मंगलवार को भुंतर के लिए देहरादून और जयपुर के लिए दो उड़ानें होती हैं लेकिन दोनों नहीं हो पाई हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से अभी उड़ानें नहीं हो पाई हैं। ऐसे में एक-दो दिन में भुंतर एयरपोर्ट के लिए होने वाली सभी नियमित उड़ाने शुरू होने की उम्मीद है। उधर, गगल हवाई हड्डे पर भी दोपहर 12:00 बजे तक कोई प्लाइट नहीं आई। शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई उड़ानें से शुरू होने की सूचना है।

वहीं, हिमाचल पथ परिवहन निगम ने भी अमृतसर, पठानकोट और जम्मू सहित बंद सभी बस रूटों को बहाल कर दिया है। हालांकि, रात के समय लोग सफर करने से हिचक रहे हैं, जिस कारण कुछ रूटों पर अभी बसें नहीं भेजी जा रही हैं। निगम ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है, लेकिन यात्रियों की संख्या अभी कम है। निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि यात्रियों की संख्या बढ़ने पर रात्रि सेवाएं भी पूरी तरह से शुरू कर दी जाएंगी। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद हिमाचल में तीनों हवाईअड्डे अस्थायी बंद कर दिए थे और सीमाओं के साथ लगते क्षेत्रों के लिए बसें बंद कर दी गई थीं।

Share the news