
कुनिहार : द एसवीएन स्कूल बडोर घाटी में विद्यालय के अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित स्कूल कमेटी के सदस्य, चयनित हेड ब्वाय , हेड गर्ल और विद्यालय के चारों सदनों के कप्तान व उप कप्तानों का औपचारिक प्रवेश हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमन टीसी गर्ग व पुष्पा गर्ग, सोना गर्ग आउपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल निदेशक लूपिन गर्ग ने की ।समारोह का शुभारंभ छात्राओं द्वारा गणेश वंदना व दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। उसके उपरान्त मुख्य अतिथि की आज्ञानुसार मार्च पास करते हुए सभी सदस्यों व सदनों का परिचय दिया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा नवगठित विद्यालय समिति के हेड बॉय, हेड गर्ल तथा चारों सदनों के कप्तानों व उप कप्तानों को औपचारिक रूप से बैज और सेशे पहनाकर अलंकृत किया गया। सभी सदस्यों ने पूरे सत्र में निष्ठा, समर्पण और निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ली। निदेशक लूपिन गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय में कक्षा 4 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों ने स्वयं वोट देकर विद्यालय के हेड गर्ल के रूप में हर्षिता और हेड बॉय के रूप में अतुल का चुनाव किया गया। इसके अतिरिक्त स्पोर्ट्स कैप्टन प्रवल जोशी,डिसिप्लिन इंचार्ज तनिष्क अरोड़ा,कल्चरल इंचार्ज शैली,हेल्थ एंड हाइजीन इंचार्ज शौर्य,उदय हाउस के कप्तान के रूप में सूर्यांश, उप कप्तान अन्वी ठाकुर,उज्जवल हाउस के कप्तान रोहाणी,उप कप्तान नीतिका,उमंग हाउस के कप्तान अदम्य, उप कप्तान निकिता व उड़ान हाउस के कप्तान मुस्कान व उप कप्तान इशांत को चुना गया ।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि टीसी गर्ग ने सभी चयनित विद्यालय समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। विद्यालय में सकारात्मक माहौल बनाए रखने के लिए समिति की भूमिका की महत्वपूर्णता भी बतायी और उन्हें अपनी जिम्मेदारियो का पालन करने के लिए प्रेरित किया। वहीं इस मौके पर विद्यालय अध्यापक व बच्चे मौजूद रहें।





