
“एमएसआर कार्यक्रम का रिब्बन काटकर शुभारम्भ करते निदेशक (कार्मिक) अजय कुमार शर्मा एवम अन्य एसजेवीएन अधिकारी “
खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो
शिमला 03,जून 25
एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय शिमला द्वारा मंगलवार को ‘मेरा सामाजिक उत्तरदायित्व (एमएसआर)’ पहल के अंतर्गत प्रदर्शनी-सह-आउटरीच कार्यक्रम ‘सौहार्द’ के पांचवें संस्करण का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम का शुभारम्भ निदेशक (कार्मिक) अजय कुमार शर्मा, ने किया इस मौके पर चन्द्र शेखर यादव, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन), अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।एसजेवीएन की अनूठी पहल मेरा सामाजिक उत्तरदायित्व (एमएसआर), जोकि इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़े के साथ जोड़ा गया है, इसका उद्देश्य कर्मचारियों में सामाजिक संवेदनशीलता की संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्र में रह रहे लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालना है। एसजेवीएन कर्मचारियों ने स्वेच्छा से अतिरिक्त घरेलु सामग्रियाँ, उपयोगी वस्तुएं एवं स्मृति चिह्न डोनेट किए, जिन्हें मल्टीपर्पज हॉल में प्रदर्शित करने के उपरांत कारपोरेट मुख्यालय में विभिन्न ठेकेदारों द्वारा तैनात कम आय वाले आउटसोर्स वर्कर्ज़ के मध्य वितरित किया गया। अजय कुमार शर्मा ने लाभार्थियों को 100 वस्तुएं वितरित की तथा इस सार्थक परंपरा को बढ़ावा देने में एसजेवीएन कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की। उन्होंने कहा- “सौहार्द केवल एक वितरण अभियान नहीं है, अपितु यह समावेशी विकास के लिए साझा उत्तरदायित्व का प्रतीक है।”

वर्ष 2019 में इस पहल के आरंभ से अब तक कारपोरेट मुख्यालय,शिमला में ‘सौहार्द’ के चार संस्करण सफलतापूर्वक आयोजित किए गए हैं और आसपास के क्षेत्रों के जरूरुतमंद वर्गों के साथ यह उपयोगी वस्तुएं साझा की गई .





