
कुनिहार: पेंशनर एसोसिएशन कुनिहार इकाई की मासिक बैठक शनिवार 7 जून को पेंशनर्ज भवन तालाब कुनिहार में अध्यक्ष विनोद जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इकाई के महासचिव चेतराम भारद्वाज ने कुनिहार के सभी कार्यकारणी सदस्यों से इस बैठक में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है। उन्होंने सभी पेंशनरों से आग्रह किया है कि 7 जून को ठीक 11 बजे पेंशनर भवन के कार्यालय तालाब कुनिहार में पहुंचे तथा पेंशनरो की समस्या व आगामी रणनीति बारे चर्चा में बढ़चढ़ कर भाग लें।





