
खबर अभी अभी ब्यूरो
सोलन, 8 जून, रविवार।
सोलन के ऐतिहासिक ठोड़ो मैदान में सात दिवसीय ग्रीष्मोत्सव का रंगारंग आगाज़ रविवार को हुआ। मेयर उषा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर औपचारिक रूप से उत्सव का शुभारंभ किया। उद्घाटन के साथ ही पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी लोक गायक अरुण जस्टा ने अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया। उनकी गायिकी ने न केवल हिमाचली लोकसंस्कृति की छवि को मंच पर जीवंत किया, बल्कि दर्शकों को झूमने पर भी मजबूर कर दिया।
यह आयोजन हिमफ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष विशाल वर्मा एवं महासचिव अनिल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिमाचली सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि यह सात दिवसीय आयोजन प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्याओं से सजा रहता है, जिसमें हिमाचल, पंजाब और बॉलीवुड के चर्चित कलाकार अपने प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन करते हैं।
हर आयु वर्ग के लिए कुछ खास ग्रीष्मोत्सव में न केवल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, बल्कि युवाओं और बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं। इसमें डांस और गायन प्रतियोगिताओं के साथ-साथ ‘मिस्टर एंड मिस सोलन’ प्रतियोगिता भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहती है। बच्चों के लिए मॉडलिंग प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हें आत्मविश्वास के साथ मंच पर आने का अवसर दिया जाता है।
लोक संस्कृति और आधुनिकता का संगम उत्सव के पहले दिन की प्रस्तुतियों ने यह स्पष्ट कर दिया कि यह ग्रीष्मोत्सव सिर्फ एक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक महाकुंभ है, जहां पारंपरिक लोक धुनें और आधुनिक प्रस्तुति एक साथ दर्शकों के दिल को छू जाती हैं।





