
पांवटा साहिब | क्षेत्र के माजरा पुलिस थाना क्षेत्र में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 का उल्लंघन करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल व पांवटा साहिब विधायक सुखराम चौधरी सहित सैकड़ों लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि शनिवार को क्षेत्र में लव जिहाद का आरोप लगाने के साथ डा. राजीव बिंदल की अगवाई में सैकड़ों लोग युवती के परिवार के साथ माजरा थाने की ओर जा रहे थे, जबकि इस दौरान डीसी सिरमौर द्वारा माजरा उप-तहसील में धारा 163 लगाई गई थी, जिसमें पांच से ज्यादा लोग इक_े नहीं हो सकते थे। ऐसे में सैकड़ों की संख्या में लोग डा. राजीव बिंदल व सुखराम चौधरी की अगवाई में माजरा की ओर आ रहे थे, जिसे पुलिस के द्वारा बैरीकेड्स के सामने ही रोक दिया गया था तथा वहीं पर डीएसपी मानवेंद्र सिंह ठाकुर व एसडीएम पांवटा गुंजित सिंह चीमा के समक्ष डा. राजीव बिंदल तथा सुखराम चौधरी ने पुलिस से तीन मांगें की थीं।
इसमें पहली मांग पीडि़त युवती को रेस्क्यू कर परिजनों को सौंपने हेतु और कीरतपुर गांव में लोगों के ऊपर पथराव करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई व महिलाओं पर पुरुष पुलिस कर्मियों के द्वारा लाठीचार्ज की जांच के बारे मांग रखी थी तथा पुलिस उपाधीक्षक मानवेंद्र सिंह ठाकुर के आश्वासन के बाद धरना वहीं पर स्थगित कर दिया गया था। इस मामले में गंभीरता को समझते हुए उपायुक्त सिरमौर के द्वारा माजरा क्षेत्र में कानून सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लगाई गई थी। इसके उल्लंघन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल व पांवटा साहिब विधायक सुखराम चौधरी सहित सैकड़ों लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। उधर, डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि धारा 163 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने डा. राजीव बिंदल व सुखराम चौधरी सहित सैकड़ों लोगों पर मामला दर्ज किया है।
प्रदेश में कहां, कितने सदस्य छेड़ेंगे मुहिम
भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश के 15 शहरी निकायों में 3000 के करीब पेड़ लगाए जाएंगे। इसमें एमसी बिलासपुर में 27 एसएचजी सदस्य, एमसी डलहौजी में 22 एसएचजी सदस्य, एमसी पांबटा साहिब में 25 एसएचजी सदस्य, नगर पंचायत रिवाल्सर में दस एसएचजी सदस्य, एमसी सुंदर नगर में 22 एसएचजी सदस्य, एमसी कुल्लु में 30 एसएचजी सदस्य, एमसी सुजानपुर में 30 एसएचजी सदस्य, नगर निगम शिमला में 70 एसएचजी सदस्य, एमसी कांगड़ा में 22 एसएचजी सदस्य, पालमपुर में 24 एसएचजी सदस्य, एमसी नगरोटा में 15 एसएचजी सदस्य, बद्दी में 12 एसएचजी सदस्य, एमसी परवाणु में 20 एसएचजी सदस्य, एमसी नालागढ़ में द10 एसएचजी सदस्य पेड़ लगाएंगे।
तीन चरणों में चलाया जाएगा अभियान
पहले चरण में स्थल पहचान के लिए महिला स्वयं सहायता समूह जल निकायों, पार्को या स्थानीय प्राधिकरणों द्वारा चिन्हित किसी अन्य स्थान का भ्रमण करेंगी। प्रत्येक एसएचजी सदस्य को एक विशिष्ट स्थल / स्थान के साथ जोड़ा जाएगा। भ्रमण के पश्चात, परिशिष्ट-2 के अनुसार एक साइट विजिट रिपोर्ट तैयार कर अमृत 2.0 पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। दूसरे चरण में पहचान किए गए स्थलों पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। तीसरे चरण में जीवितता की निगरानी एक से दो वर्ष तक करना है।





