समाजसेवा की दिशा में मिसाल बना एलक्यूरा हॉस्पिटल, सोलन

सोलन: समाजसेवा की दिशा में मिसाल बना एलक्यूरा हॉस्पिटल, सोलन में निशुल्क सैटेलाइट ओपीडी का शुभारंभसोलन के चिकित्सा क्षेत्र में आज एक प्रेरणादायक अध्याय जुड़ गया, जब एलक्यूरा हॉस्पिटल ने अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए सैटेलाइट ओपीडी की शुरुआत की। इस ओपीडी की खास बात यह है कि यहां परामर्श के लिए किसी भी मरीज से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह पहल न केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए राहत है, बल्कि चिकित्सा सेवा को मानवता के साथ जोड़ने का एक बेहतरीन उदाहरण भी है।इस अवसर पर एम्स और चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल के पूर्व मेडिकल सुपरिटेंडेंट व प्रसिद्ध सर्जन डॉ. ए.के. दलाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ डॉ. उषा दलाल, भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश पांचाल, जिला अध्यक्ष रविंद्र मलिक, जिला महासचिव एल.डी. शर्मा और कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. महेश गुप्ता भी विशेष रूप से मौजूद रहे।डॉ. ए.के. दलाल ने इस पहल की सराहना करते हुए गर्व जताया कि उनके शिष्य डॉ. साहिल शर्मा ने न केवल चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्टता दिखाई है, बल्कि समाज सेवा को भी प्राथमिकता दी है। उन्होंने भावुक होकर कहा, “मैं अपने छात्रों को हमेशा सिखाता रहा हूँ कि एक सच्चा चिकित्सक वही है जो सेवा को सर्वोपरि माने, और आज डॉ. साहिल शर्मा ने इसे साकार कर दिखाया।”उन्होंने युवा डॉक्टरों से आग्रह किया कि वे इलाज को व्यवसाय नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम बनाएं। “कोई रोगी इलाज के अभाव में दम न तोड़े, यही आपकी असली सफलता होगी,” उन्होंने कहा।एलक्यूरा हॉस्पिटल की यह पहल न केवल सोलन, बल्कि पूरे प्रदेश में युवा चिकित्सकों के लिए प्रेरणा बनेगी। यह दर्शाता है कि जब चिकित्सा सेवा में मानवीय दृष्टिकोण जुड़ जाता है, तो वह समाज की असली जरूरतों को पूरा करने लगती है।

Share the news