हिमाचल के कई जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

शिमला/कुल्लू : मौसम विभाग ने हिमाचल के कई क्षेत्रों में मंगलवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कई जिलों के लिए ऑरेंस अलर्ट जारी किया गया है। ऊना, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिला के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। 23 से 27 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने लोगों से नदी और नालों से दूर रहने की अपील की है। सोमवार को बारिश के चलते तापमान में 10 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर सोमवार शाम तक जारी रहा।
क्षेत्र बारिश (मिलीमीटर में)
कांगड़ा 169
मंडी 132
सुंदरनगर 100
नाहन 98
धौलाकुआं 95
शिमला 69
सोलन 62
बिलासपुर 60
ऊना 48
धर्मशाला 40

Share the news