आठ दिवसीय आयोजन के शुभारंभ पर राज्यपाल रहे मुख्यातिथि, जानिए किया रहेगा खास…

चंबा: जनपद के आठ दिवसीय ऐतिहासिक एवं अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का रविवार को विधिवत शुभारंभ हो गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मेले के शुभारंभ मौके पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। इससे पहले रविवार सुबह नगर परिषद कार्यालय से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की अगवाई एडीएम अमित मैहरा ने की। लक्ष्मीनाथ मंदिर में राज्यपाल ने पूजा-अर्चना की रस्म अदा की। इसके बाद बंसी गोपाल मंदिर में मिंजर अर्पित करते हुई पिंक पैलेस पहुंची। पिंक पैलेस में मिर्जा परिवार के वरिष्ठ सदस्य एजाज मिर्जा ने भगवान रघुवीर को मिंजर अर्पित करने की रस्म अदा की। तदोपरांत शोभायात्रा ने हरिराय मंदिर में पूजा- अर्चना करते हुए ऐतिहासिक चौगान का रूख किया।

ऐतिहासिक चौगान में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने ध्वजारोहण के साथ मेले का अधिकारिक तौर पर शुभारंभ किया। राज्यपाल ने मिंजर उत्सव को प्राचीन लोक परंपराओं, विश्वासों और आस्थाओं के साथ गहरे संबंधों का प्रतीक बताया। उन्होंने प्रदेश में बढ़ रही नशे की लत को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने इस बुराई के खिलाफ सामूहिक जागरूकता पर बल देते हुए कहा कि सभी को बुराई का एकजुट होकर सामना करना चाहिए। इस दौरान राज्यपाल ने जनसमूह को नशे के खिलाफ शपथ भी दिलवाई और नशे जैसी सामाजिक बुराई का प्रभावी संदेश देने के लिए जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने अपने संबोधन में मिंजर मेले के सांप्रदायिक सौहार्द के पहलू की भी जमकर सराहना की।

राज्यपाल ने संपूर्णता अभियान के अंतर्गत जिला एवं उपमंडल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। मिंजर मेला कमेटी अध्यक्ष एवं डीसी मुकेश रेप्सवाल ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। नगर परिषद उपाध्यक्ष सीमा कश्यप ने मुख्यातिथि को मिंजर भेंट की। राज्यपाल ने मेले के दौरान आयोजित होने वाली खेलकूद गतिविधियों का उद्घाटन भी किया। मिंजर मेला खेलकूद उपसमिति के संयोजक एसपी चंबा अभिषेक यादव ने राज्यपाल को चंबा थाल भेंटकर सम्मानित किया। नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैयर ने लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल को सम्मानित किया। इस दौरान जिला के विभिन्न दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।

इसके उपरांत राज्यपाल ने मिंजर मेले के दौरान चौगान में लगे विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी स्टालों का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, सदर विधायक नीरज नैयर, विधायक डा. हंसराज डीएस ठाकुर, डा. जनकराज, एडीएम अमित मैहरा, एसडीएम प्रियांशु खाती, डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी, जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश मोंगरा, एक्सईन जितेंद्र शर्मा व पीडब्ल्यूडी के एक्सईन दिनेश कुमार सहित कई गणमान्य लोगों के अलावा मेला आयोजन समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।

Share the news