विधायक सुंदर सिंह ठाकुर बोले- पेड़ कटे, मशीनों का दिया ऑर्डर, अब लगकर रहेगा रोपवे

कुल्लू : बिजली महादेव रोपवे को लेकर कुल्लू में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। रविवार को कुल्लू के भुंतर में डबललेन आरसीसी पुल का उद्घाटन करने के बाद विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने रोपवे का विरोध करने वालों काे जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जितने पेड़ कटने थे कट गए। 100 करोड़ की मशीनों का ऑर्डर कर दिया है। अब रोपवे लगकर रहेगा। ठाकुर ने कहा कि रोपवे का विरोध करने वाले नेता वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। देव नीति को इस्तेमाल किया जा रहा है। बिजली महादेव में टावर लगा रखे हैं, कई वर्षों से उनको तो हटा नहीं रहे हैं। जो चीज अभी लगी नहीं, उसको रोकने के लिए जरूरत से ज्यादा प्रयास कर रहे हैं।

पूर्व सांसद के पास कोई शब्द नहीं थे, आंसू छलका कर जनता को गुमराह किया गया। बिजली महादेव रोपवे को लेकर मुझ पर आरोप लगाने वालों के खिलाफ मानहानि कर कोर्ट में घसीटूंगा। इससे पहले मिल्कफेड के चेयरमैन बुद्धि सिंह ठाकुर ने भी बिजली महादेव रोपवे का विरोध करने वालों को घेरा। कहा कि हम विकास के साथ हैं। एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति के अध्यक्ष राम सिंह मियां ने भी बिजली महादेव रोपवे को लेकर अपनी बात कही।

Share the news