सोलन: मुरारीलाल नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने रीजनल हॉस्पिटल सोलन में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया

सोलन : मुरारीलाल नर्सिंग कॉलेज सोलन के विद्यार्थियों ने रीजनल हॉस्पिटल सोलन में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया यह अगस्त के प्रथम सप्ताह में मनाया जाता है जिसका उद्देश्य शिशुओं को कुपोषण से बचाना और उनके मानसिक शारीरिक विकास को बढ़ावा देना है इस दिवस पर कॉलेज की छात्राओं ने स्तनपान के महत्व के बारे में लोगों को जानकारी दी जो बच्चे के स्वस्थ विकास और जीवन रक्षा का सबसे प्रभावी तरीका है इस वर्ष की थीम स्तनपान को प्राथमिकता दें स्थाई सहायता प्रणालियों बनाएं हैं जिसका मुख्य उद्देश्य माता और शिशुओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है | नर्सिंग छात्राओं ने माताओं को स्तनपान के लिए प्रोत्साहित एवं जागरूक किया और बताया कि स्तनपान बच्चों को स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा तरीका है यह शिशुओं को पोषण और रोगों से लड़ने की ताकत देता है जिससे बहुत सारी बीमारियों से बचाव होता है | महाविद्यालय के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गुप्ता ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह स्तनपान से संबंधित विषयों पर जागरूकता बढ़ाने और कार्रवाई को प्रेरित करने के लिए एक वैश्विक अभियान है

Share the news