विधायक सुधीर शर्मा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस

शिमला : कांग्रेस विधायकों ने भाजपा विधायक सुधीर शर्मा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा है। कांग्रेस का आरोप है कि सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की छवि धूमिल करने और भ्रामक प्रचार करने का प्रयास किया है।सुधीर शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र को सोशल मीडिया पर साझा कर दिया था। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि यह कदम विधानसभा की परंपरा और सांविधानिक स्थिति का उल्लंघन है। उनका तर्क है कि जब तक विधानसभा अध्यक्ष यह फैसला नहीं कर लेते कि पत्र को विशेषाधिकार कमेटी को भेजा जाए या नहीं, तब तक इसे सार्वजनिक करना अनुचित था। उन्होंने इसे विशेषाधिकार हनन करार देते हुए विधानसभा अध्यक्ष से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि इससे मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने और जनता में भ्रामक संदेश फैलाने की कोशिश की गई।

Share the news