

खबर अभी भी ब्यूरो
नाहन, सिरमौर 04 सितंबर,25
सोलन: तिरुपति ग्रुप ने अगस्त 2025 में अपनी सफलता और उपलब्धियों के 20 स्वर्णिम वर्ष पूरे कर लिए हैं। दो दशकों की इस उल्लेखनीय यात्रा में संगठन ने उत्कृष्टता, भरोसे और नवाचार के बल पर उद्योग जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है।
इस विशेष अवसर पर आयोजित “उत्सव” कार्यक्रम में कर्मचारियों, सहयोगियों और व्यावसायिक साझेदारों ने एकजुट होकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने साझा किया कि यह सफलता टीम के अथक परिश्रम, समर्पण और आपसी सहयोग के बिना संभव नहीं थी।
तिरुपति ग्रुप ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि भविष्य में भी संगठन इसी विश्वास और प्रतिबद्धता के साथ नई ऊँचाइयाँ छुएगा तथा समाज और उद्योग जगत के लिए निरंतर मूल्य सृजन करता रहेगा।





