नेता प्रतिपक्ष का आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, कहा…सरकार ने 2023 की आपदा से भी नहीं लिया सबक

कुल्लू/मंडी : हिमाचल प्रदेश में इस साल बारिशए बाढ़ और भूस्खलन के चलते भारी त्रासदी हुई है और सैकड़ो लोगों की इसमें जान चली गई। ऐसे में साल 2023 की आपदा से भी प्रदेश की सरकार ने कोई सबक नहीं लिया, जिसका खामियाजा आज जनता को भुगतना पड़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शुक्रवार दोपहर बाद जिला कुल्लू के बाढग़्रस्त इलाकों का दौरा किया। वहीं अखाड़ा बाजार में भूस्खलन के चलते क्षतिग्रस्त हुए मकानों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2023 में जो नुकसान हुआ।

उसकी भरपाई के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा उचित कदम नहीं उठाए गए। जो सडक़ें टूटी हुई थीं और जिन नालों का बहाव बदलने की आवश्यकता थी, वे वैसे ही रखे गए, जिसके चलते इस साल फिर से लोगों को खासा नुकसान उठाना पड़ा। प्रदेश सरकार को चाहिए था कि वह केंद्र से मिली मदद के साथ-साथ इन सभी इलाकों को सुरक्षित करती।

मुश्किल में बौखला जाती है कांग्रेस

हिमाचल में आपदा आते ही कांग्रेसी बौखला जाते हैं। कांग्रेसी नेता केंद्र सरकार को गाली देकर लोगों को भ्रमित करने लग पडते हैं। प्रतिपक्ष नेता जयराम ठाकुर ने सराज के तांदी, सरोहा और बालीचौकी क्षेत्रों का दौरा करने के दौरान आपदा प्रभावितों से मुला?ात के दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर जुवानी प्रहार किए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस के कुछ नेताओं का यह रवैया बन चुका है कि प्रदेश में अगर आपदा आती है तो वह इसके लिए केंद्र सरकार को गाली देना शुरू कर देते हैं।

यह सब कांग्रेसी नेताओं द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा बार-बार यह कहा जा रहा है कि केंद्र से कुछ नहीं मिल रहा, जबकि केंद्र से जो पैसा मिला भी उसको भी राज्य सरकार खर्च नहीं पा रही है तथा पैसा लैप्स हो रहा है। इसके अलावा केंद्र से मिले पैसे को कहां खर्च किया जा रहा है, इसका भी कोई हिसाब नहीं दिया जा रहा है।

Share the news