सिरमौर : शिक्षा खंड नारग की शिक्षा खंड कार्यालय नारग में विशेष बैठक

जिला ब्यूरो सिरमौर
शिक्षा खंड नारग की शिक्षा खंड कार्यालय नारग में विशेष बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता नारग खंड के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने की। इसमें सामूहिक रूप से खंड के महासचिव संजय शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलकमल, कोषाध्यक्ष प्रेम पाल, सह सचिव अशोक शर्मा,महा लेखाकार सपना ठाकुर,महिला विंग अध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला कार्यकारिणी सिरमौर के महा लेखा कार सुधीर सिंह व सभी सदस्यों की नारग में बैठक हुई जिसमे क्लस्टर सिस्टम का जमकर विरोध किया गया। सभी ने प्रेस को दिए ब्यान में कहा कि खंड नारग द्वारा क्लस्टर सिस्टम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। पदाधिकारियों ने कहा कि पहले खंड की तरफ से समाचार पत्रों के माध्यम से सरकार तक आपत्ति जाहिर की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षकों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए यदि उसके बावजूद भी सरकार अपने निर्णय पर अड़ी रही तो खंड स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर पर शिक्षक क्लस्टर सिस्टम के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।

Share the news