मंडी: दुग्ध सहकारी समितियों के माध्यम से बाढ़ प्रभावित किसानों को बांटी चिकित्सा औषधि किट

मंडी,
20 सितंबर: बाढ़ प्रभावित डेरी किसानों को आज मिल्क प्लांट चक्कर में आपातकालीन पशु चिकित्सा औषधि किट का वितरण किया गया। इकाई प्रबंधक विश्वकांत शर्मा ने बताया कि यह किट राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड की ओर से प्रदेश सहित मंडी जिला के प्रभावित दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि आज मंडी तथा कुल्लू जिला की लगभग 150 दुग्ध सहकारी समितियों के माध्यम से इन किट का वितरण किया गया।

Share the news