

खबर अभी ब्यूरो
सोलन, 06 अक्टूबर 2025 |
वर्टेक्स आईटीआई सोलन में स्किल कन्वोकेशन समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वर्टेक्स ग्रुप के चेयरमैन सुभाष अत्री ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती वंदना से किया।लाल0
इस अवसर पर प्रधानाचार्य शशि भास्कर, मनीषा अत्री सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा। विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में रवि (91.4%) प्रथम, मोहित (90%) द्वितीय और अक्षित ठाकुर (85%) तृतीय रहे।
कोपा ट्रेड में आकाशना (88.8%) प्रथम, भारती व कपिल (88.5%) द्वितीय और आदित्य (88%) तृतीय स्थान पर रहे।
चेयरमैन सुभाष अत्री ने कहा— “कौशल ही आत्मनिर्भर भारत की नींव है।”
प्रधानाचार्य शशि भास्कर ने कहा— “संस्थान विद्यार्थियों को न सिर्फ प्रशिक्षित, बल्कि जिम्मेदार नागरिक बना रहा है।”
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। पूरे संस्थान में उत्सव और उपलब्धि का माहौल छाया रहा।





