हिमाचल: सुषमा वर्मा को सौंपी हिमाचल टी-20 टीम की कमान, एचपीसीए ने किया एलान

बीसीसीआई के सीनियर महिला टी-20 टूर्नामेंट में हिमाचल की टीम नॉकआउट राउंड में जगह बनाने के लिए 8 अक्तूबर से मैदान में उतरेगी। इस दौरान हिमाचल की महिला क्रिकेट टीम अपने पूल ‘एलीट सी’ में सात टीमों – कर्नाटक, ओडिशा, हरियाणा, हैदराबाद, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा और आंध्र प्रदेश के साथ मैच खेलेगी। ये लीग मुकाबले 8 से 19 अक्तूबर तक ग्वालियर में खेले जाएंगे। हिमाचल का पहला मुकाबला 8 अक्तूबर को कर्नाटक के साथ और अंतिम लीग मैच 19 अक्तूबर को छत्तीसगढ़ के साथ होगा।

एचपीसीए ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इसकी कमान वरिष्ठ खिलाड़ी सुषमा वर्मा को सौंपी गई है। टीम में कप्तान सुषमा वर्मा के साथ नैंसी शर्मा, ज्योति ठाकुर, सुष्मिता कुमारी, मोनिका, यमुना देवी, नीना चौधरी, निकिता, शिवाना, सोनल, देवांशी वर्मा, मनीषा, नितिका चौहान, प्राची चौहान और वसुंधरा फिस्टा को शामिल किया गया है। एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने कहा कि हिमाचल की महिला टीम टूर्नामेंट में जोश के साथ उतरेगी और लक्ष्य नॉकआउट राउंड में पहुंचना होगा।
कब किसके साथ होगा हिमाचल का मैच
दिनांक प्रतिद्वंद्वी मैदान
8 अक्तूबर कर्नाटक ग्वालियर
9 अक्तूबर ओडिशा ग्वालियर
11 अक्तूबर हरियाणा ग्वालियर
13 अक्तूबर त्रिपुरा ग्वालियर
15 अक्तूबर हैदराबाद ग्वालियर
17 अक्तूबर आंध्र प्रदेश ग्वालियर
19 अक्तूबर छत्तीसगढ़ ग्वालियर

Share the news