
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से वर्ष 2025-26 में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने वाले मेधावियों को छह प्रकार की छात्रवृत्ति दी जाएंगी। इसके संदर्भ में उच्च शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर शॉर्टलिस्ट किए मेधावियों की सूची भी जारी कर दी है। इन छात्रवृत्तियों का दसवीं व 12वीं के करीब 6500 विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। 10वीं कक्षा के करीब 2000 मेधावियों को स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना के तहत 18-18 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा टीएस नेगी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना के तहत एसटी वर्ग के 100-100 लड़के और लड़कियों को 11-11 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। वहीं डॉ. आंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत एससी वर्ग के करीब 1250 मेधावियों को 18-18 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसी योजना के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग के करीब 1000 मेधावियों को भी छात्रवृत्ति के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। 12वीं कक्षा में कल्पना चावला उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना के तहत लगभग टॉप-2000 मेधावी छात्राओं को 18-18 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। वहीं, इंदिरा गांधी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना के तहत स्कूल और कॉलेज के आर्ट्स, कॉमर्स और विज्ञान संकाय के 10-10 मेधावियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
10वीं में छात्रवृत्तियां
योजना का नाम छात्रों की संख्या छात्रवृत्ति राशि
स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना लगभग 2000 18,000 रुपये प्रत्येक
टीएस नेगी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना (एसटी वर्ग) 100 लड़के + 100 लड़कियां = 200 11,000 रुपये प्रत्येक
डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना (एससी वर्ग) लगभग 1250 18,000 रुपये प्रत्येक
डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना (अन्य पिछड़ा वर्ग) लगभग 1000 18,000 रुपये प्रत्येक
12वीं कक्षा छात्रवृत्तियां
योजना का नाम छात्रों की संख्या छात्रवृत्ति राशि
कल्पना चावला उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना लगभग टॉप-2000 छात्राएं 18,000 रुपये प्रत्येक
इंदिरा गांधी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना स्कूल और कॉलेज के आर्ट्स, कॉमर्स और विज्ञान संकाय के 10-10 छात्र/छात्राएं योजना अनुसार राशि





