
Solan : उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आज यहां स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ‘तम्बाकू मुक्त युवा अभियान-3.0’ का शुभारम्भ किया।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला सोलन में 08 दिसम्बर, 2025 तक ‘तम्बाकू मुक्त युवा अभियान-3.0’ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 60 दिवसीय इस अभियान का उद्देश्य तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, युवाओं को नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना तथा सोलन को तम्बाकू मुक्त ज़िला बनाना है।
उपायुक्त ने कहा कि कोटपा (विज्ञापन का निषेध तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2003 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर प्रतिबंध, तम्बाकू उत्पादों के विज्ञापन पर रोक, नाबालिगों को तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर प्रतिबंध तथा शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर विधि सम्मत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अजय पाठक ने कहा कि 08 दिसम्बर, 2025 तक विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, पंचायत राज संस्थानों व अन्य सभी प्रशासनिक संस्थानों के सहयोग से तम्बाकू मुक्त अभियान कार्यान्वित किया जाएगा। रैली, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व वीडियो प्रसार के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ताकि युवाओं को तम्बाकू व अन्य नशों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा सके।





