
हिमाचल प्रदेश पुलिस के 16 कर्मचारी स्टार परफॉर्मर चुने गए हैं। प्रदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी सूची में कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर स्तर के कर्मचारी शामिल हैं। प्रदेश की छह रिजर्व बटालियनों के 11 कर्मचारियों का चयन इस श्रेणी के लिए किया गया है, जबकि पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के दो सब इंस्पेक्टर भी स्टार परफॉर्मर चुने गए हैं। तीसरी रिजर्व बटालियन पंडोह के हेड कांस्टेबल प्रिंस जमवाल, कांस्टेबल भानू प्रताप ठाकुर, शिव कुमार, महिला आरक्षी दामिनी और शीतल गुलेरिया को मानेसर हरियाणा में आयोजित एनएसजी ब्लैक कैट कमांडो कोर्स में ओवरऑल बेस्ट ब्लैक कैट कमांडो ट्रॉफी प्राप्त करने के लिए स्टार परफॉर्मर चुना गया है।
प्रथम रिजर्व बटालियन बनगढ़ के कांस्टेबल करण कुमार को भी एनएसजी ब्लैक कैट कमांडो कोर्स में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्टार परफॉर्मर के खिताब से नवाजा गया है। चौथी रिजर्व बटालियन जंगलबेरी के सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद को बटालियन के सभी कर्मियों का रिकाॅर्ड पीएमआईएस पोर्टल पर अपलोड कर रिकाॅर्ड कीपिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन और बटालियन के जवानों को नए आपराधिक कानूनों पर भी प्रशिक्षण देने के लिए स्टार परफाॅर्मर चुना गया है। छठी रिजर्व बटालियन धौलाकुआं के सब इंस्पेक्टर मोहिंदर सिंह को बटालियन परिसर में दुर्गा माता मंदिर निर्माण में समर्पित योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।
हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डरोह के सब इंस्पेक्टर टेक चंद और सब इंस्पेक्टर कुलजीत सिंह को क्रमश: इनडोर और आउटडोर प्रशिक्षण में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्टार परफाॅर्मर चुना गया है। पुलिस बटालियन जुन्गा के हेड कांस्टेबल रितेश ठाकुर, कांस्टेबल नरेंद्र, अमित और लेडी कांस्टेबल पूजा शर्मा और पांचवीं रिजर्व बटालियन बस्सी की महिला कांस्टेबल रजनी और मीनाक्षी राणा को एचपीएसएएस (हिमाचल प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा) परीक्षा पास करने के लिए स्टार परफॉर्मर चुना गया है। दूसरी रिजर्व बटालियन सकोह के हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह को बटालियन के लिए खरीद और वितरण प्रक्रिया मेें सुधार और नए प्रयोगों के लिए सम्मानित किया गया है।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को मान्यता देना हमारी प्राथमिकता है। पुलिस बल के भीतर उत्कृष्टता, समर्पण और निस्वार्थ सेवा की संस्कृति को बढ़ावा देने और कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए स्टार परफॉर्मर का चयन किया गया है। – अशोक तिवारी, पुलिस महानिदेशक





