खुशियों की रोशनी बाँटना ही दीपावली का सच्चा अर्थ : अपूर्व देवगन

मंडी, 17 अक्तूबर।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने शुक्रवार को उपमंडल सुंदरनगर के विशेष बच्चों के संस्थानों में दीपावली के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर बच्चों को दीपावली उपहार और मिठाइयां भेंट कीं। उपायुक्त ने साकार स्कूल डोढुवां और विशेष योग्यता प्राप्त बच्चों के संस्थान सुंदरनगर का दौरा किया। उपहार प्राप्त करते ही बच्चों के चेहरों पर खुशी की चमक दौड़ गई और पूरे वातावरण में उल्लास का माहौल बन गया।

अपूर्व देवगन ने कहा कि दीपावली की सच्ची खुशी तभी पूरी होती है जब हमारी छोटी-सी पहल किसी के जीवन में रोशनी भर दे। उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल दीप जलाने का नहीं, बल्कि प्रेम, अपनत्व और साझा खुशियों की रोशनी फैलाने का प्रतीक है।उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सहयोग और संवेदना की भावना को मजबूत बनाते हैं। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर एडीसी गुरसीमर सिंह, एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओ.पी. भाटिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share the news