सोलन : गांव के विकास में ही हिमाचल का विकास निहित – संजय अवस्थी

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि गांव की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ कर हिमाचल प्रदेश को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने की दिशा में सशक्त पग बढ़ाए जा सकते हैं। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत समोग में 43 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिकी को मज़बूत करने के लिए अभिनव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जहां एक ओर किसानों, बागवानों एवं पशुपालकों को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए कार्य कर रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी अधोसंरचना को बेहतर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चरणबद्ध आधार पर स्थापित किए जा रहे राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल छात्रों को समग्र शिक्षा का लाभ प्रदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की प्रक्रिया जारी है। स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है और सर्वप्रथम चिकित्सा महाविद्यालय स्तर पर आधुनिक रोबोटिक शल्य चिकित्सा आरम्भ की गई है। इस प्रणाली को अन्य स्तरों पर भी स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि एवं पशुपालन आय के मुख्य स्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है ताकि लोगों को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आरम्भ में प्राकृतिक खेती से उगाई गई गेहूं और मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य काफी बेहतर किए गए है। पशुपालकों के लाभ के लिए गाय और भैंस के समर्थन मूल्य में रिकॉर्ड वृद्धि की गई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों एवं पशुपालकों को आश्वस्त किया है कि इस दिशा में प्रदेश सरकार निरंतर वृद्धि जारी रखेगी।
उन्होंने कहा कि युवाओं को बेहतर रोज़गार एवं स्वरोज़गार प्रदान करने के लिए 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना के विभिन्न घटक लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि इन योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि लोगों तक इन योजनाएं की जानकारी पहुंचाने में योगदान दें ताकि पात्र लोग समय पर इनसे लाभान्वित हो सकें।
विधायक ने कहा कि ग्राम पंचायत समोग में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 47.39 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि दानोघाट-नेरी- प्लाटा मार्ग के निर्माण के लिए लगभग 6.75 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने ग्राम पंचायत समोग की पंजीकृत महिला मण्डल को समान क्रय के लिए 11-11 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
विधायक ने सामुदायिक भवन नेरी के प्रारम्भिक निर्माण कार्य के लिए 03 लाख रुपए, ग्राम दोची में मोक्षधाम निर्माण कार्य के लिए 1.50 लाख रुपए, ग्राम पंचायत कोटली में ट्रांसफार्मर के लिए 05 लाख रुपए तथा समोग में खेल मैदान के लिए 01 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत समोग के लिए 25 सोलर लाइट देने की घोषणा भी की।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर लोगों को विश्वास दिलाया कि उनकी विभिन्न जायज़ मांगों को चरणबद्ध आधार पर पूरा किया जाएगा।
विधायक ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दल ने गीत-संगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
ग्राम पंचायत समोग की प्रधान सुनीता ठाकुर, ग्राम पंचायत चम्यावल की प्रधान उर्मिला ठाकुर, ग्राम पंचायत दानोघाट की प्रधान मंजू ठाकुर, ग्राम पंचायत रोहांज जलाणा की प्रधान सुनीता गर्ग, ग्राम पंचायत समोग के उप प्रधान कैलाश भाटिया, बीडीसी सदस्य कांता वर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश कश्यप, लैंड लूजर सोसायटी दाड़लाघाट के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, कांग्रेस पार्टी के राजिन्द्र रावत व राजेश ठाकुर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ. मुक्ता रस्तोगी, तहसीलदार विपिन वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित थे।

Share the news