
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि किसी व्यक्ति के लिए कोई भी सम्मान अतीत व वर्तमान के कार्यों की सराहना है और भविष्य के लिए एक जिम्मेदारी भी है। डॉ. शांडिल आज यहां हिमाचल आइकन अवार्ड 2025’ समारोह को संबोधित कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने कहा कि आज दिया जाने वाला सम्मान उन्हें और अधिक ऊर्जा और जुनून के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि ‘हिमाचल आइकन अवार्ड 2025’ उन असाधारण प्रतिभाओं को समर्पित है, जो मूक रहकर भी समाज और प्रदेश के विकास में एक मज़बूत स्तंभ की भूमिका निभा रहे हैं। यह कार्यक्रम हमारे छोटे-से प्रदेश की बड़ी सामूहिक शक्ति का प्रतीक है।
स्वास्थ्य मंत्री ने आयोजकों की समाज के निर्माण में योगदान देने वालों को मंच प्रदान करने की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट और सरल है। इनके द्वारा ऐसे लोगों को पहचानना, सम्मानित करना और प्रोत्साहित करना जो डॉक्टर, इंजीनियर, समाज सेवक, साहित्यकार, शिक्षाविद, उद्योगपति, गायक और कलाकार जैसी विभिन्न श्रेणियों में अपने अथक परिश्रम, नवाचार और सेवा भाव से हिमाचल का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार उनकी मेहनत की एक सार्वजनिक सराहना है।
डॉ. शांडिल ने कार्यक्रम के दौरान दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दी तथा प्रदेश के लोगों के उज्जवल भविष्य के साथ अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
कार्यक्रम में विशेष तौर पर पदम विद्यानंद सरेक, मदन हिमाचली, विक्रम मेहता, डॉ. जोगेंद्र सिंह हाब्बी हिमाचल प्रदेश के एक प्रसिद्ध कलाकार जिनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी शामिल है सहित कई विभूतियों को सम्मानित किया गया।
ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, सेवानिवृत्त कर्नल संजय शांडिल, ज़िला शिकायत निवारण समिति की सदस्य संधीरा सीनू सिंह, महिला कांग्रेस की महासचिव सीता ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक, ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रवि कपूर, तहसीलदार राजीव रांटा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।





