हिमाचल: आरुषि चौधरी नेशनल के लिए चयनित, स्पोर्ट्स किट रोक रही राह, जानिए पूरा मामला

शानदार खेल के दम पर हिमाचल के ऊना जिले का प्रदेश में मान बढ़ाने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी आरुषि चौधरी का चयन राष्ट्रीय खेलों के लिए हुआ है। गगरेट ब्लॉक के गांव अंदौरा की 11 वर्षीय आरुषि का हाल में शिमला में हुई राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार खेल को देखते हुए चयन किया गया है। आरुषि प्राइमरी स्कूल कुठियाड़ी की पांचवीं कक्षा की छात्रा हैं। उसके चयन पर हर कोई बधाई दे रहा है लेकिन राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने के लिए उसके पास स्पोर्ट्स किट नहीं है। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली आरुषि के पिता दिनेश कुमार दुकान मेकेनिक हैं।

परिवार की जिम्मेदारी और त्योहारी सीजन के चलते वह स्पोर्ट्स किट खरीदने में असमर्थ हैं। बेटी ब्लॉक से लेकर राज्य स्तरीय खेलों में अपना परचम लहरा चुकी है। राज्य स्तरीय खेलों में सिंगल में उपविजेता जबकि डबल्स मुकाबले में थर्ड रनरअप रही हैं। इसी की बदौलत इनका चयन हिमाचल की टीम में गुजरात के अहमदाबाद में होने वाली राष्ट्रीय खेलों के लिए हुआ है। पिता दिनेश ने बताया कि बेटी को स्पोर्ट्स किट की कमी खल रही है। इस कारण उन्हें मुश्किलें आ रही हैं। कोच राकेश कुमार ने बताया कि आरुषि काफी होनहार है। उसकी हर संभव मदद की जा रही है, ताकि वह अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान केंद्रित कर सके।

Share the news