हिमाचल: कुल्लू-काजा मार्ग कुंजुम दर्रा होकर बंद, अब अगले साल चलेंगी बसें; जोखिम भरे सफर को देखते हुए फैसला

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के स्पीति उपमंडल को वाया कुंजुम दर्रा होकर जोड़ने वाला कुल्लू-काजा मार्ग आधिकारिक रूप से बंद कर दिया गया है। हर वर्ष की तरह इस बार भी 15 अक्तूबर के बाद भारी बर्फबारी और ठंड की आशंका के चलते मार्ग यातायात के लिए असुरक्षित हो गया है। बर्फबारी के बाद सड़क पर पानी जमने से वाहनों के स्किड होने का खतरा बढ़ गया है, जिसके चलते बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने भी इस मार्ग पर अपनी बस सेवाएं बंद कर दी हैं। अब पर्यटक और स्थानीय लोग बर्फ से ढकी वादियों का आनंद केवल गर्मियों के महीनों में ही ले सकेंगे। यह मार्ग आमतौर पर हर साल मई-जून में बहाल होता है और अक्तूबर तक बस सेवाएं सुचारु रहती हैं। गर्मियों में एचआरटीसी की बसों में स्पीति घाटी की यात्रा करना पर्यटकों के लिए रोमांचक अनुभव रहता है।

हालांकि, वाया शिमला और किन्नौर होकर स्पीति घाटी के लिए पूरे साल वाहनों की आवाजाही बनी रहती है, लेकिन कुंजुम दर्रे के रास्ते की यात्रा अपने प्राकृतिक सौंदर्य और रोमांच के लिए जानी जाती है। पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला ने बताया कि सड़कों की स्थिति और मौसम की जानकारी लोगों तक लगातार पहुंचाई जा रही है। उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले पुलिस और प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Share the news