सोलन : खेलों से युवाओं में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता का होता है विकास – रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ खेलों को भी विशेष महत्व दे रही है। रोहित ठाकुर आज यहां हिमाचली स्कूली क्रीड़ा संगठन एवं प्रदेश शिक्षा विभाग के सौजन्य से 19 वर्ष से कम आयुवर्ग की 66वीं राज्य स्तरीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का दीप प्रज्जवलन कर विधिवत शुभारम्भ करने के उपरांत खिलाड़ियों व अन्य लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
चार दिवसीय 66वीं राज्य स्तरीय 19 वर्ष से कम आयुवर्ग के छात्र माइनर खेलकूद प्रतियोगिता में 12 ज़िला व खेल छात्रावास के 650 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। हिमाचल अंडर-19 स्कूल स्टेट माइनर गेम्स-2025 में कुराश, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो व ठोडा सहित पांच खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।
रोहित ठाकुर ने कहा कि चार दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता के दौरान सभी प्रतिभागी खेल को खेल की भावना और अनुशासन के साथ खेलें। उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक विकास भी होता है। खेलों से जहां युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है वहीं त्वरित निर्णय लेने की क्षमता का भी विकास होता है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने और खेल संस्कृति व खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों तथा पैरा एशियाई खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए स्वर्ण पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि करते हुए इसे 50 लाख रुपए से बढ़कार 04 करोड़ रुपए किया गया है। रजत पदक विजेताओं को 30 लाख रुपए के स्थान पर अब 2.50 करोड़ रुपए तथा कांस्य पदक के लिए 20 लाख रुपए से बढ़कार 1.50 करोड़ रुपए प्रदान किए जा रहे हैं।
रोहित ठाकुर ने कहा कि राष्ट्र मण्डल खेलों तथा पैरा राष्ट्र मण्डल खेलों में गौरव हासिल करने वाले खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक जीतने पर 50 लाख रुपए के स्थान पर 03 करोड़ रुपए, रजत पदक विजेताओं को 30 लाख रुपए के स्थान पर 02 करोड़ रुपए और कांस्य पदक विजेताओं को 20 लाख रुपए की जगह 01 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई पुरस्कार राशि के लाभ प्रदान करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा 21 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को 14.77 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए डाइट मनी को 240 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए, ज़िला स्तरीय खेल आयोजनों के लिए 300 रुपए और खण्ड स्तरीय आयोजनों के लिए 240 रुपए किया गया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष अवकाश प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके तहत राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को उस अवधि के दौरान विशेष अवकाश उपस्थिति दी जाएगी।
उन्होंने राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की और अपनी ऐच्छिक निधि से 20 हजार रुपए देने की घोषणा की।
रोहित ठाकुर ने इस अवसर पर आयोजित परेड की सलामी भी ली।
राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक सचिव जे.एस. नेगी ने इससे पूर्व मुख्यातिथि और अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया।
स्कूल शिक्षा के निदेशक एवं हिमाचल स्कूली क्रीड़ा संगठन के अध्यक्ष आशीष कोहली ने कहा कि सभी खिलाड़ी इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में गंभीरता से अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाकर राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्वयं को चयनित करवाएं।
नगर निगम सोलन की महापौर ऊषा शर्मा, नगर निगम सोलन के पार्षदगण, बघाट बैंक के अध्यक्ष अरुण शर्मा, जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम निदेशक मण्डल के सदस्य जतिन साहनी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश ठाकुर, रमेश चौहान, राहुल ठाकुर, अजय कंवर व संधिरा सीनू सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी सक्षम, नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता कापटा, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, संयुक्त निदेशक शिक्षा जगदीश नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति, अध्यापक व खिलाड़ी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Share the news