शिमला से बड़ी खबर : छात्र को कांटेदार झाड़ी से पीटने वाली शिक्षिका निलंबित


खबर अभी अभी ब्यूरो शिमला
28 अक्टूबर,25
शिक्षा विभाग शिमला ने एक गंभीर मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए प्राथमिक विद्यालय गवाना (केंद्र कुटाड़ा) की मुख्य अध्यापिका रीना राठौर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मामला उस समय उजागर हुआ जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शिक्षिका रीना राठौर एक छात्र को कांटेदार झाड़ी (प्रिकली बुश) से मारती हुई दिखाई दीं। यह घटना न केवल बाल अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE Act 2009) की धारा 17 का भी स्पष्ट उल्लंघन माना गया है,
उप निदेशक, प्राथमिक शिक्षा शिमला द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि के दौरान रीना राठौर का मुख्यालय खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सराहन, जिला शिमला रहेगा। इस अवधि में वे बिना पूर्व अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगी।

शिक्षा विभाग की इस सख्त कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बच्चों पर किसी भी प्रकार की हिंसा या दुर्व्यवहार को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

— “खबर अभी अभी” की विशेष रिपोर्ट से
Share the news