
खबर अभी अभी ब्यूरो
29 अक्टूबर,25
सोलन( डांगरी) अक्टूबर। समाजसेवा और गौसेवा के प्रतीक रहे स्वर्गीय कुलभूषण गुप्ता की याद में इस वर्ष भी भूषण परिवार डांगरी गौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन न सिर्फ एक धार्मिक पर्व है, बल्कि एक परिवार की उस अटूट श्रद्धा और सेवा भावना का प्रतीक है, जो अपने संस्थापक की सोच को साकार कर रही है।
कार्यक्रम की शुरुआत कल प्रातः 9 बजे गौ पूजन से होगी, इसके बाद 11 बजे भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 12:30 बजे से भंडारा का आयोजन प्रभु इच्छा तक चलेगा।
स्वर्गीय कुलभूषण गुप्ता ने अपने जीवनकाल में समाजसेवा को सर्वोपरि मानते हुए डांगरी गौशाला की स्थापना की थी। उन्होंने अपने परिवार को यह प्रेरणा दी थी कि “गौशाला का कार्य कभी रुकना नहीं चाहिए, परिवार एकजुट रहकर इसे आगे बढ़ाता रहे।”
आज उनका परिवार उसी भावना को जीवंत रखे हुए है — सेवा, संस्कार और मानवता की मिसाल पेश करते हुए समाज को एकता और सद्भाव का संदेश दे रहा है।





