
सोलन-परवाणू हाईवे पर आज सुबह शिवालिक होटल के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया..दो गाड़ियों की जोरदार टक्कर में 7 लोग घायल हो गए.. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है…मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया…
हादसे की जानकारी मिलते ही परवाणू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.. टक्कर के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम भी लग गया था, जिसे पुलिस ने नियंत्रित करते हुए ट्रैफिक सामान्य कर दिया…
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में तेज रफ्तार के कारण हादसों का खतरा अक्सर बना रहता है, इसलिए भारी ट्रैफिक वाले पॉइंट्स पर निगरानी और सख्ती बढ़ाने की जरूरत है।





