जीनियस ग्लोबल स्कूल ने धूमधाम से मनाया 18वां वार्षिक समारोह -स्कूली बच्चों ने नवरंग-2025 थीम पर प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम

जीनियस ग्लोबल स्कूल ने धूमधाम से मनाया 18वां वार्षिक समारोह
-स्कूली बच्चों ने नवरंग-2025 थीम पर प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
15 नवंबर,25
शहर के आनंद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल ने अपना 18वां वार्षिक समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के कोठों में हुआ।समारोह में समाजसेवी कमल राम ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि पूर्व पार्षद विनीत गोयल ने समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। स्कूल डायरेक्टर विपुल शर्मा और प्रबंध निदेशक नीति शर्मा ने मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने दी प्रज्वलित कर वार्षिक समारोह का विधिवत रूप से शुभारंभ किया स्कूल की प्रबंध निदेशक नीति शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और जीनीयस ग्लोबल स्कूल द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए वर्ष भर आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष वार्षिक समारोह का थीम नवरंग–2025 ए रेट्रो–स्पेक्टिव रखा गया। इसमें भारतीय रंग, संस्कृति, पुरानी यादों और अलग-अलग भावनाओं को बच्चों की प्रस्तुतियों के जरिए दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नवरंग-2025 का मकसद बच्चों को कला के नौ रंगों शौर्य, करुणा, हास्य, शांति, आश्चर्य, प्रेम, रौद्र, वीभत्स और विभावरी के माध्यम से समाज और जिंदगी से जुड़े सरल संदेश समझाना है।सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने नृत्य, नाटक, गीत-संगीत और अभिनय पेश कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रस्तुत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एमडी नीति शर्मा ने बताया कि नवरंग-2025 सिर्फ मनोरंजन का कार्यक्रम नहीं है बल्कि इसका उद्देश्य बच्चों को रंगों के जरिए जिंदगी की भावनाएं और सीखें समझाना भी है। उन्होंने कहा कि हर प्रस्तुति के पीछे एक छोटा सा संदेश छिपा है, जिसे बच्चे अपने अंदाज में मंच पर प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जहां सब लोग मोबाइल में बिजी रहते हैं वहीं आज का कार्यक्रम हमें एक दूसरे से जुड़ाव और एक दूसरे के साथ समय बिताना सीखाता है। नीति शर्मा ने सभी अभिभावकों का भी शुक्रिया अदा किया और कहा की एक से शुरू हुआ जीनियस परिवार अब हजारों तक फैल गया है और आने वाले दिनों में आसमान की बुलंदियां छू लेगा। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर विपुल शर्मा, डॉ मनमोहन शर्मा मौजूद रहे
Share the news